रायगढ़:  होली को लेकर पूरे जिले में पुलिस की चौंक-चौबंध व्यवस्था है । पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर होली पर्व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत पुलिस पेट्रोलिंग सक्रिय होकर हुड़दंग करने वाले और अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर निगाह रखे हुए है । आज सुबह साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी डीएसपी अभिनव उपाध्याय को कोतरारोड़ बांग्लापारा में रहने वाले ललित देवांगन द्वारा घर पर अवैध रूप से शराब विक्रय करने भारी मात्रा में शराब छिपा कर रखे होने की सूचना मिली । सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा संदेही के घर शराब रेड कार्यवाही किया गया । संदेही ललित देवांगन पिता गोपाल देवांगन उम्र 27 साल निवासी कोतरारोड रेलवे बांग्ला पारा के घर में तीन कार्टून में 54 पाव देशी प्लेन शराब, 44 पाव देशी मशाला, 26 पाव अंग्रेजी,  एक नग बीयर और 2 350 एमएल अंग्रेजी शराब  ज23 लीटर 430 एमएल कीमती 12,970 रूपये का अवैध शराब जब्त किया गया है । आरोपी ललित देवांगन पर  34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । शराब रेड कार्यवाही में टीआई सुखनंदन पटेल, एसआई अमरनाथ शुक्ला, हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव, कांस्टेबल धनंजय कश्यप (साइबर सेल) और गोविंद पटेल शामिल थे ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!