डोंगरगढ़। राजनांदगांव जिले की धर्मनगरी डोंगरगढ़ इस समय नवरात्र महापर्व की भक्ति में डूबी हुई है। मां बम्लेश्वरी देवी धाम में देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज नवरात्र के सातवें दिन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज अपने एक दिवसीय दौरे पर डोंगरगढ़ पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से मां बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मीडिया से चर्चा करते हुए दीपक बैज ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार खुद कन्फ्यूजन में है। गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के बयान आपस में मेल नहीं खाते। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिरकार रेड कारपेट नक्सलियों के लिए बिछाया जाएगा या उद्योगपतियों के लिए? क्या भाजपा सरकार यह गारंटी दे सकती है कि नक्सलवाद खत्म होने के बाद प्रदेश की खनिज संपदा उद्योगपतियों को नहीं बेची जाएगी? बैज ने आरोप लगाया कि नक्सल समस्या पूरी तरह खत्म होने से पहले ही दंतेवाड़ा और बैलाडीला की तीन आयरन ओर खदानें और कांकेर की खदान उद्योगपतियों को सौंप दी गई हैं।

संगठनात्मक मजबूती पर पूछे गए सवाल पर पीसीसी चीफ ने बताया कि कांग्रेस का ढांचा बूथ से लेकर जिला स्तर तक मजबूत किया जा रहा है। इसके लिए 17 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, जो दशहरा के बाद और दीपावली से पहले अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वे संगठन की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर आलाकमान को सौंपेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!