[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर अंतर्गत बसंतपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 123 पाव अंग्रेजी शराब ज़ब्त कर युवक के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि यूपी 
से एक युवक लाल कलर की बाइक में सवार होकर  अंग्रेजी शराब लेकर छत्तीसगढ़ में खपाने पहुंच रहा है। पुलिस ने युवक को रोककर बाइक सवार का नाम पूछा तो अपना नाम लवकुश पिता रामभरोस गुप्ता निवासी ग्राम पोखरा थाना बंभनी जिला सोनभद्र यूपी का रहने वाला बताया। बाइक में सफेद कलर की बोरी में अंग्रेजी शराब गोवा 100 नग एवं 23 नग मेगडावल विस्की, कुल 22.140 लीटर जब्त किया। अंग्रेजी शराब की अनुमानित लागत 18405 रुपए आंकी गई। पुलिस युवक के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से जेल भेजा गया।कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी राजकुमार लहरे, उप निरीक्षक आरएन. पटेल, मंजूरानी तिवारी, ज्ञानेश्वर राजवाड़े, गणेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!