शिवपुरी: शिवपुरी जिले में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई खूनी झड़प पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिले के करैरा तहसील में आने वाले रामनगर गधाई गांव में मंगलवार को पुलिया के नीचे पाइप डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था.

विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। इस झड़प में एक साल के बच्चे की मौत हो गई थी और एक एसआई बुरी तरह जख्मी हो गया था।

विवाद के वाद जाटव समाज और भीम आर्मी के लोगों ने धरना भी दिया था और मांग की थी कि दोषी पुलिस कर्मीयों पर मामला दर्ज हो। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया दोपहर से रात तक धरने पर बैठे लोगों को समझाइश देते रहे, इस दौरान अशोक जाटव द्बारा पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन पर से रात्रि में करैरा पुलिस के उपनिरीक्षक अजय मिश्रा एवं उपनिरीक्षक जगदीश रावत पर धारा 302,34 एवं एस सी, एस टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!