

पटना: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एनडीए की प्रचंड जीत के बाद, पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। समारोह आज सुबह 11.30 बजे गांधी मैदान में शुरू होगा। इसमें शामिल होने के लिए देश भर से एनडीए के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा पटना में लग चुका है। बुधवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे, जिनका जोरदार स्वागत हुआ। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे, जो सुबह 11.15 बजे गांधी मैदान पहुंचेंगे। पीएम मोदी के अलावा, कई केंद्रीय मंत्री और 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि सीएम नीतीश समेत 20 मंत्री आज शपथ लेंगे।






















