NEET UG admit card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जो उम्मीदवार नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन किए हैं, या जो उम्मीदवार इस साल नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे इसे डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। रजिस्टर्ड उम्मीदवार नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in और साथ ही Exams.nta.ac.in पर उपलब्ध है।

एनईईटी यूजी हॉल टिकट 2024 में उम्मीदवार के परीक्षा केंद्र के एड्रेस के साथ-साथ अन्य डिटेल जैसे नाम, DOB, एग्जाम डेट, एग्जाम टाइमिंग, रिपोर्टिंग टाइमिंग, एग्जाम डे के लिए निर्देश व अन्य जानकारी रहेगी।

इस दिन होगी परीक्षा
जानकारी दे दें कि NEET UG 2024 देश भर के लगभग 571 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में पेन और पेपर (ऑफ़लाइन) मोड में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा 5 मई 2024 को दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.20 बजे तक एक ही पाली में आयोजित होने वाली है।

डायरेक्ट लिंक: https://neet.ntaonline.in/frontend/web/admitcard/index

ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in या Exams.nta.ac.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां रजिस्टर्ड उम्मीदवार को एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसी जानकारी देनी होगी।

अब आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखने लगेगा।

अंत में डिटेल चेक करें और भविष्य की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड कर लें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!