बीजापुर / छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। रविवार शाम करीब 4:30 से 5:00 बजे के बीच उसूर थाना क्षेत्र के पुजारीकांकेर जंगल में छिपाकर रखे गए प्रेशर IED के विस्फोट में कलमू गंगा (50 वर्ष) नामक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया।

कलमू गंगा, जो स्कूलपारा, पुजारीकांकेर का निवासी है, मवेशी चराने के लिए जंगल की ओर गया था। उसी दौरान उसका पैर नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED पर पड़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। घटना में उसके पैर के तलवे में गंभीर चोटें आईं।

घटना की जानकारी मिलते ही CRPF कैंप पुजारीकांकेर से जवान मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

नक्सली आतंक से आमजन डरे

ग्रामीणों और सुरक्षा बलों की लगातार मौजूदगी के बावजूद नक्सली अब भी जंगलों के दुर्गम इलाकों में IED बिछाकर आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। मवेशी चराना, लकड़ी लाना या खेती करने जैसे सामान्य कार्य करने वाले ग्रामीण इन छुपे खतरों से हमेशा खतरे में रहते हैं।

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। यह जांच की जा रही है कि कहीं आसपास और IED तो नहीं बिछाए गए हैं। बीजापुर पुलिस ने घटना को “दुर्भाग्यजनक और निंदनीय” बताया है और आम नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि घायल ग्रामीण के समुचित इलाज और पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा बलों ने कहा है कि माओवादियों की इस मानवता विरोधी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!