

प्रिंस सोनी, लखनपुर: लखनपुर स्थित पीएम श्री सेजेस विद्यालय में आज 6 अगस्त को शिक्षक-पालक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर एसएमडीसी अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि रवि कुमार अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पार्षद दिनेश साहू, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सनी बंसल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, पार्षद प्रतिनिधि सचिन अग्रवाल, भाजपा महामंत्री लक्ष्मण साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्राचार्य ऋषि कुमार पांडेय ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने विद्यालय की छात्र संख्या, उपलब्ध संसाधनों, शिक्षकों की स्थिति, निएलिट भुवनेश्वर (ओडिशा) द्वारा संचालित इंटर्नशिप कार्यक्रम एवं शासन के निर्धारित 12 बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, घर लौटने के बाद पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें, साथ ही विद्यालय की गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बच्चों के लिए संतुलित आहार की भी आवश्यकता पर जोर दिया।बैठक में कक्षा 11वीं के छात्र के पालक ईश्वर प्रसाद ने समस्त अभिभावकों का प्रतिनिधित्व किया। बैठक में कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा भेजे गए पत्र का भी वाचन किया गया।
पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को विद्यालय की पढ़ाई से जोड़ें और यहां संचालित गतिविधियों का लाभ दिलाएं। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश बारी ने पीएम श्री योजना की सराहना करते हुए बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में नवोदय, प्रयास और सैनिक स्कूल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग की घोषणा की गई, जिसमें प्रतिदिन प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसी क्रम में उपस्थित छात्रों को नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु पुस्तकें भी वितरित की गईं।
समापन अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया।कार्यक्रम की रूपरेखा शिक्षकों -प्राची रानी दुबे, दीपमाला गुप्ता, पुष्पा साहू, अंजली सिंह, पारुल सिंह, कल्पना सिंह, बलविंदर कौर, रीमा एक्का, रीना एक्का, भगवती सिंह, निशा राजवाड़े, फरहीन अख्तर, गुलाब जायसवाल, राज सिंह यादव, गुनीत सिंह छाबड़ा एवं विवेक पैकरा द्वारा तैयार की गई।तकनीकी सहयोग नीलेश सिंह, साक्षी तिवारी और श्रवण कुमार साहू ने दिया।कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन व्याख्याता दीप्ति पाठक ने किया।






















