

बलरामपुर/कुसमी।बलरामपुर जिले के कुसमी थाना अंतर्गत सोशल मीडिया में सार्वजनिक स्थान पर मुस्लिम समुदाय को गाली देना व्यवसायी को महंगा पड़ा, रजा यूनिटी फाउंडेशन ने केस दर्ज करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व पुलिस थाना कुसमी को ज्ञापन सौंपकर केस दर्ज करने की मांग की है।

रजा यूनिटी फाउंडेशन ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कहा कि 25 जुलाई 2025 को कुसमी निवासी संजय गुप्ता कपड़ा व्यवसायी ने मोबाइल फोन के माध्यम से
सार्वजनिक स्थान पर मुस्लिम समुदाय के प्रति अत्यंत आपत्तिजनक, घृणास्पद एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग, मुस्लिम समाज को गाली गलौज भड़काऊ शब्द का प्रयोग किया है। इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग केवल एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। जिससे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव भी उत्पन्न हो रहा है। रजा यूनिटी फाउंडेशन ने जांच कर केस दर्ज कर करने की मांग की है। वही कुसमी के ही लकड़ी ट्रक छोड़ने के एवज में 6 लाख 30 हजार रुपए धोखाधड़ी कर अवैध वसूली का आवेदनपत्र एवं ऑडियो टेप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हस्ताक्षर एवं ऑडियो टेप का जांच कराया जा रहा है, जांच उपरांत केस दर्ज किया जाएगा।थाना प्रभारी डाकेश्वर सिंह ने कहा कि शिकायत आवेदनपत्र आया है जांच कराया जा रहा है, जांच उपरांत गलत पाए जाने पर केस दर्ज किया जाएगा।























