बलरामपुर: बलरामपुर जिले के दुर्गम अंचल पुंदाग में 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में किया गया। शुभारंभ अवसर पर सांसद चिंतामणि महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जिले में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस दौरान यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। कार्यक्रम के अंतर्गत पुंदाग क्षेत्र में ग्रामीणों को हेलमेट का वितरण किया गया तथा सड़क सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारियां दी गईं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद चिंतामणि महाराज ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग जीवन सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने शराब सेवन कर वाहन न चलाने, सीट बेल्ट एवं हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने की अपील की। साथ ही ग्राम सभाओं में लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित करने के निर्देश आरटीओ और जनपद सीईओ को दिए।पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने कहा कि सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु का असर पूरे परिवार पर लंबे समय तक पड़ता है, इसलिए सतर्कता और नियमों का पालन बेहद जरूरी है।

इस अवसर पर “रील बनाओ, इनाम पाओ” प्रतियोगिता की भी जानकारी दी गई। यातायात जागरूकता विषय पर बनाई गई रीलों को पुरस्कार दिए जाएंगे तथा चयनित रीलों का प्रदर्शन 14, 15 और 16 जनवरी को तातापानी महोत्सव में किया जाएगा। इसके अलावा समापन से पूर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।

कार्यक्रम में यातायात प्रभारी विमलेष कुमार देवांगन द्वारा पाम्फलेट वितरण कर लोगों से नियमों के पालन की अपील की गई। आयोजन में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सामरी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह सहित लगभग 500 ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!