कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक फूल सिंह राठिया ने एक बार फिर अपने क्षेत्र के वनांचल इलाकों का दौरा कर ग्रामीणों का दिल जीत लिया। क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में लगातार सक्रिय रहने वाले विधायक फूल सिंह राठिया इस बार पसरखेत रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम मदनपुर, कोलगा के कटंगनाला पहुंचे। पहाड़ी रास्तों और घने जंगलों के बीच लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करते हुए वे ग्रामीणों के बीच पहुंचे और लोगों की समस्याओं को करीब से सुना।

कटंगनाला क्षेत्र तक पहुंचने का रास्ता अत्यंत कठिन और दुर्गम है। यहां पगडंडी जैसी संकरी राहों से होकर गुजरना पड़ता है, जहां किसी प्रकार की यातायात सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद विधायक फूल सिंह राठिया ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी तकलीफों को समझा और कहा कि ऐसी जगहों पर विकास पहुंचाना ही उनका असली लक्ष्य है।

ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि क्षेत्र में यदि बांध निर्माण कार्य पूरा होता है, तो लगभग 200 किसानों की करीब 1600 एकड़ भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। इससे खेती में सुधार होगा और किसानों को जीवन यापन में बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने कहा कि अब तक वे वर्षा आधारित खेती पर निर्भर हैं, जिससे उन्हें हर साल नुकसान का सामना करना पड़ता है।

विधायक फूल सिंह राठिया ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि बांध निर्माण की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर पहल की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को भी इस विषय में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश देने का आश्वासन दिया।

विधायक फूल सिंह राठिया ने कहा कि वे लगातार अपने क्षेत्र के सबसे दूरस्थ और वनांचल इलाकों का दौरा करते रहते हैं ताकि उन जगहों की वास्तविक स्थिति का पता चल सके। उन्होंने कहा कि “वनांचल क्षेत्रों के विकास के बिना संपूर्ण क्षेत्र का विकास अधूरा है। यहां के लोगों को भी मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए — चाहे वह सड़क हो, बिजली, स्वास्थ्य, पानी या शिक्षा।”

उन्होंने यह भी कहा कि वनांचल इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों तक पहुंचना आसान नहीं है, लेकिन जब जनसेवा की भावना सच्ची होती है तो कठिन रास्ते भी आसान लगते हैं। विधायक फूल सिंह राठिया के इस दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने कहा कि उनके क्षेत्र में कोई नेता या जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद यहां तक नहीं पहुंचते।

विधायक फूल सिंह राठिया का यह दौरा एक बार फिर यह साबित करता है कि वे केवल मंचों पर नहीं बल्कि जमीन पर उतरकर कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि हैं। लगातार ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को समझना और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाना उनकी कार्यशैली को अलग बनाता है।

वनांचल क्षेत्रों के विकास की दिशा में उनके इस प्रयास से ग्रामीणों में नई उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में उनके क्षेत्र में भी विकास की रोशनी पहुंचेगी और कठिन पगडंडियों की जगह मजबूत सड़कों का निर्माण होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!