

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर-कुसमी मार्ग सेवारी के पास मिर्ची लोड पिकअप अनियंत्रित होकर मवेशी को टक्कर मारते हुए बिजली के तीन खम्भे को तोड़ते हुए मेन सड़क पर पलट गई। सड़क के दोनो साइड वाहनों की लंबी कतारे लग गई। सूचना उपरांत मौके पर पुलिस पहुंचकर रास्ता क्लियर कराया उसके बाद आवागमन चालू हुआ। ओवरलोड और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण नही है आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।






















