

बलरामपुर/कुसमी। बलरामपुर जिले के थाना कुसमी क्षेत्र के ग्राम घुटराडीह में टोनही (जादूटोना) के शक के चलते एक अधेड़ महिला की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
थाना प्रभारी विरासत कुजूर ने बताया कि 07 दिसंबर की शाम लगभग 4 बजे मृतका चंद्रकली (45 वर्ष), पति केश्वर राम नगेशिया, निवासी घुटराडीह अपने घर की बाड़ी में काम कर रही थी। इसी दौरान गांव की ही पड़ोसी महिला ने मृतका पर जादू-टोना करने का संदेह जताते हुए उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में गंभीर चोट आने के कारण चंद्रकली की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना कुसमी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करते हुए हत्या का मामला अपराध क्रमांक 103/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत दर्ज किया। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसके कुल छह बच्चे थे, जिनमें से चार बच्चों की पूर्व में विभिन्न कारणों से मृत्यु हो चुकी है। आरोपी महिला को यह शंका थी कि पड़ोसी चंद्रकली ने ही उसके बच्चों को नुकसान पहुंचाया था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने आरोपी को आज 08 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। थाना कुसमी पुलिस मामले की आगे की विवेचना में जुटी हुई है।






















