बलरामपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी म चेतन बोरघरिया के द्वारा राजनैतिक दलों की बैठक ली गई। बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य संचालित है। प्रथम चरण में गणना पत्रक वितरण, संकलन के साथ-साथ गणना पत्रक को ऑनलाईन किये जाने का कार्य बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्र स्तर पर किया जा रहा है। यह कार्य संशोधित कार्यक्रम अनुसार 11 दिसम्बर तक पूर्ण किया जाना है। जो कि बलरामपुर जिले के समस्त 683 मतदान केन्द्रों में पूर्ण किया जा चुका है। 10 दिसम्बर की स्थिति में 573571 मतदाताओं के गणना पत्रक अपलोड किये जा चुकें हैं जिनमें से 7.36 प्रतिशत मतदाता 42236 मतदाता मृत/अनुपस्थित/पलायित मतदाता चिन्हांकित किये गये है। शेष मतदाताओं 531335 मतदाताओं को कैटेगरी ए, बी एवं सी के रूप में चिन्हांकित किया गया है। कैटेगरी सी के रूप में 10458 (विधानसभा 7 एवं 8) मतदाताओं को चिन्हांकित किया गया है जिनका स्वयं अथवा माता पिता दादा दादी को 2003 का विवरण प्राप्त नहीं हुआ है। जिन्हें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा इन मतदाताओं को निर्धारित 12 दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज जमा किया जाना होगा। यह मतदाता यदि 11 तारीख तक 2003 का विवरण प्राप्त कर लेते हैं तो बीएलओ से संपर्क कर विवरण सुधार करवा सकते हैं।

प्रत्येक मतदान केन्द्र में बीएलओ द्वारा एएसडी सूची तैयार कर ली गयी है इस संबंध में राजनीतिक दलों से अनुरोध है कि अपने नियुक्त बीएलए ,बीएलओ से संपर्क कर सूची प्राप्त कर ले किसी प्रकार की सुधार की आवश्यकता होने पर तत्काल बीएलओ से संपर्क कर सकते है। बैठक में बताया गया कि दिनांक 16 दिसम्बर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन सभी 772 मतदान केन्द्रों में (90 नये मतदान केन्द्र सहित) किया जावेगा। जिसमें मतदाताओं की सूची प्रकाशित होगी। 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक दावा आपत्ति प्राप्त की जावेगी जिसमें 01 अक्टूबर 2026 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके भावी मतदाता, छुटे हुए मतदाता, का नाम जोड़ने की कार्यवाही की जावेगी, इस हेतु फार्म 6 एवं घोषणा पत्र भरा जाना होगा।इसी प्रकार विलोपन, किसी प्रकार का सुधार कार्य भी इस दौरान किया जा सकेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी को किया जावेगा।
मतदाता https://voters.eci.gov.in पोर्टल का उपयोग कर अपना अथवा परिवारजनों का फार्म 6,7,8 ऑनलाईन भी भर सकते हैं। 16 दिसम्बर से 07 फरवरी तक नोटिस जारी किया जाना तथा सुनवाई तथा दावा आपत्ति के निराकरण की प्रक्रिया भी सतत् रूप से जारी रहेगी। किसी प्रकार की समस्या के लिये टोल फ्री नम्बर 1950 में संपर्क कर सकतें है। बैठक में सभी राजनैतिक दलों के सदस्य एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!