बलरामपुर। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय टांगरमहरी बलरामपुर के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी कक्षा 5वीं में मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत होना चाहिए तथा उनका जन्म 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य हो। इच्छुक विद्यार्थी नवोदय संस्था के वेबसाइट नवोदय डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने चाहते हैं वे उक्त तिथि तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। चयन परीक्षा 13 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को आयोजित की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन नम्बर-9452186798, 9343238299 एवं 8285056645 पर संपर्क किया जा सकता है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!