बलरामपुर: डीएवी एमपीएस, पतरातु में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतिस्पर्धा का हुआ आयोजन, जिसमें कक्षा-एल.के.जी. से कक्षा-दूसरी तक के बच्चे शामिल हुए। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपने मनमोहक रूप-सज्जा से सबको आकर्षित किया।

ग़ौरतलब है कि आज विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छोटे बच्चों के लिए राधा-कृष्ण रूप सज्जा का आयोजन किया गया था। बच्चों ने उक्त आयोजन में ख़ूब उत्सुकतावश भाग लिया। रंग-बिरंगे व मनमोहक अवतार में नज़र आए। बच्चे उनकी मासूमियत और नृत्य करते नन्हें पाँवों का सुंदर नज़ारा हर्षोल्लास का केंद्र बना रहा।

विद्यालय की शिक्षिका प्रिती शर्मा ने राधा-कृष्ण रूप सज्जा के लिए संचालन का कार्यभार बख़ूबी निभाया तथा लगातार बच्चों का उत्साहवर्धन करती रहीं। साथ ही सोनाली कश्यप, आयुषी सोनी, रूबी गुप्ता, वंदना विजेता इत्यादि शिक्षिकाओं ने पूरे समय बच्चों के साथ बनी रहीं तथा इस दौरान उनके रूप सज्जा की गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान देती रहीं।

विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने बच्चों के बीच जाकर उनको प्रोत्साहित किया तथा अपने बेशकीमती आशीर्वाद से उन्हें नवाज़ा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!