बलरामपुर।बलरामपुर जिले के सर्वदलीय पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जिला जनसंपर्क के समाचार और जिला स्तरीय कार्यक्रमों को अनिश्चितकालीन समय तक बहिष्कार किया।

सर्वदलीय पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि जनहित मुद्दो सहित जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की प्रमुख समाचारों को प्रकाशित करने का कार्य करते आ रहे हैं। बलरामपुर जिले कि भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि एक पत्रकार दुर दराज के क्षेत्रो से जिला मुख्यालय आता है तो पुरा दिन उसका बर्बाद हो जाता है वहीं आर्थिक एवं शरीरिक रूप से भी परेशान होता है। अभी कुछ दिनो से पत्रकारो को प्रशासनिक अमले के द्वारा समाचार बनाएं जाने के बाद अधिकारियों के द्वारा बाइट नहीं दिया जा रहा है। अगर कुछ अधिकारियो के द्वारा बाइट दे भी दिया जाता है तो उन्हे टी.एल. मीटिंग में कलेक्टर के द्वारा सार्वजनिक तौर पर काफी डाटा जाता है। पत्रकारों ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रशासन के द्वारा पत्रकारों को सम्मान नहीं दिया जा रहा है। सर्वदलीय पत्रकारों ने मंगलवार से जिला स्तर के सभी कार्यक्रम एवं जन सम्पर्क के समाचारों का अनिश्चितकालीन समय तक बहिस्कार किया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!