कोरबा। बालको नगर प्रबंधन द्वारा बालको क्षेत्र में विचरण कर रहे गौवंश को पकड़कर कांजी हाउस में रखा जा रहा है। किंतु कांजी हाउस में गौवंशों के लिए उचित व्यवस्था नहीं किए जाने से उनकी स्थिति दयनीय बनी हुई है। दाना-पानी के अभाव में कैदखाने जैसे हालात में गौ माता भूख-प्यास से तड़प रही हैं। केवल दिखावे के लिए नाममात्र की भूसी दी जा रही है।

बरसात के मौसम में उन्हें खुले में कीचड़ और कच्ची जमीन पर छोड़ दिया गया है। ऊपर मात्र जाली का नेट तान दिया गया है, जो बरसात का पानी रोकने में असमर्थ है। लगातार हो रही बारिश में गौवंश बदहाल स्थिति में जीवन बसर कर रहे हैं।

इस विकराल स्थिति को देखकर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजा यादव ने आत्मीय पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि गौवंश पर हो रहे इस अत्याचार को रोकने और व्यवस्था को तत्काल सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रशासन, बालको प्रबंधन और गौ सेवकों से अपील की है कि यदि गौवंश की उचित व्यवस्था नहीं की जा सकती, तो उन्हें कांजी हाउस में कैद करना पशु अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत क्रूरता की श्रेणी में आता है। इस पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए उचित निराकरण आवश्यक है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!