बलरामपुर:  कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने धान खरीदी, सरगुजा ओलंपिक, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम, पीएम जनमन, प्रधानमंत्री आवास, सहित विभिन्न योजनाओं तथा समय-सीमा, जनदर्शन के प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर प्रगति लाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा ने जिले में धान खरीदी, धान उठाव, सत्यापन प्रक्रिया तथा किसानों की संख्या के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी कार्य अंतिम चरण में है, ऐसे में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध अनिवार्य रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप पारदर्शिता के साथ धान खरीदी करें। साथ ही अवैध धान पर सतत निगरानी रखते हुए कोचियों एवं बिचौलियों पर कार्रवाही करने के निर्देश दिए।

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री कटारा ने आपसी समन्वय कर कार्य में गंभीरता लाते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान संपूर्णता अभियान 2.2 के शुभारंभ एवं क्रियान्वयन की जानकारी साझा की गई। कलेक्टर ने शंकरगढ़ (आकांक्षी ब्लॉक) में प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, ग्रामीण तथा स्पेशल प्रोजेक्ट आवास अंतर्गत आवासों की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि आवास मित्रों के कार्यों की नियमित समीक्षा कर निर्माण कार्यों में तेजी लाए।

कलेक्टर ने पीएम जनमन अंतर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जनमन अंतर्गत प्राप्त मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर श्री कटारा ने दूरस्थ एवं जनजातीय क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के नियमित भ्रमण, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता तथा अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक उपचार सुविधा पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचनी चाहिए। उन्होंने क्षेत्र में विद्युत विस्तार की स्थिति की जानकारी लेते हुए कार्यों में तेजी लाने एवं निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी लेते हुए आमजन को योजना के प्रति जागरूक कर लाभान्वित करने की बात कही तथा अधिक से अधिक लोगों को योजना से जुड़ने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संस्थागत प्रसव, एएनसी पंजीयन, हाई रिस्क प्रेगनेंसी तथा आरसीएच पोर्टल में प्रविष्टि की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना के प्रति बेहतर प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक करने तथा पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

सरगुजा ओलंपिक के संदर्भ में कलेक्टर श्री कटारा ने 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाले ब्लॉक स्तरीय आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर लें। उन्होंने प्रतियोगिताओं का संचालन अनुशासित ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने जनशिकायत, पीजी पोर्टल, जनदर्शन, ई-समाधान एवं समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर  आर.एस. लाल,  चेतन बोरघरिया, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!