कोरिया: छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर और सोनहत क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर कोरिया पुलिस प्रतिबद्ध है। यही वजह है, कि पुलिस दिन-रात मेहनत कर अवैध कार्य में लिप्त लोगों की धरपकड़ करने के साथ ही शहर में शांति व्यवस्था को कायम रखने के प्रयास में जुटी हुई है।

02 मई को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  अंकित गर्ग बड़ेसाल्ही MCP नाका का आकस्मिक निरिक्षण करने पहुँचे, जहां उन्होने ड्यूटीरत अधिकारियों व कर्मचारियों से आदर्श आचार संहिता के दौरान सुरक्षा जांच मे बरते जाने वाली आवश्यक सावधानियों सहित चेक पोस्ट में सुरक्षा जांच के दौरान अन्य प्रांतों एवं जिलों से आने वाले वाहनों का नंबर, वाहन चालक का नाम एवं पहचान दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों को रोकने सख्त निर्देश दिए गए है। इसके अतिरिक्त दीगर क्षेत्रो से जिले में प्रवेश करने वाले वाहनो की चेकिंग के दौरान फोटोग्राफ़ी एवं वीडियोग्राफ़ी करने के हिदायत दी गई है। साथ ही तैनात अधिकारियों / कर्मचारियों को सतर्क रहकर सुरक्षा जांच करने के दिशा-निर्देश दिए गए है। औचक निरिक्षण में स्पष्ट हिदायत दी गई है कि किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाए एवं किसी प्रकार की वसूली की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उक्त निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक कोरिया  सूरज सिंह परिहार भी उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव 2024 हेतु जिले में केंद्रीय पुलिस बलो को तैनात किया गया है। जिनके द्वारा जिले भर के संवेदनशील एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रो में भ्रमण एवं एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही निरंतर MCP की भी कार्यवाही की जा रही है। जिसमे केंद्रीय पुलिस बलों के द्वारा दुरस्त जंगली इलाको के मतदान केंद्र सालगवाखुर्द , आनंदपुर, धनपुर, दसेर, गोयनी, कछुआखोह, तुरीपानी, सिंधोर, कुर्थी, उधैनी, सेमरिया,  सुकतरा, कचोहर, निगनोहर, हरीडीह, कॉटो, चन्दहा, गिधेर, देवतीडांड, सेराड़ाड, कुर्थी, रेवला, मझगवॉखुर्द, भगवतपुर, रजपूरी, बंशीपुर, कदना, पलारीडाड, ठकुरहत्थी, बेलार्ड, राउत सरई का भ्रमण कियां जा रहा है एवं एमसीपी की कार्यवाही भी निरंतर की जा रही है। इसके साथ ही बैकुंठपुर, चरचा, पटना के क्रिटिकल एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रो का भी भ्रमण कर वाहन चेकिंग निरंतर किया जा रहा है।

कोरिया पुलिस ने लोगों को संदेश दिया, कि बिना किसी लालच और डर के भयमुक्त होकर वोट डालें एवं लोकतंत्र के इस पर्व में वे बिना किसी डर के सहभागिता करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!