अंबिकापुर।सरगुजा जिले में ट्रैक्टर चोरी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया एक ट्रैक्टर और एक नागर बरामद किया गया।थाना सीतापुर पुलिस द्वारा पूर्व में ही एक अन्य चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद किया गया था।

जानकारी के अनुसार इन्तिज़ार उल्ला खान, निवासी रोपाखार, कमलेश्वरपुर एवं महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम संचालक ने थाना कमलेश्वरपुर में  रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने एक ट्रैक्टर परपटिया निवासी को बेचा था। फाइनेंस व मार्जिन की प्रक्रिया पूर्ण न होने पर उक्त ट्रैक्टर को वापस लाकर अपने घर के आंगन में खड़ा कर दिया था। दि 09 मई की रात 12:30 बजे तक ट्रैक्टर वहीं था, परंतु सुबह उठने पर वह गायब मिला। आसपास तलाशने पर भी ट्रैक्टर व नागर का कोई सुराग नहीं मिला।

थाना कमलेश्वरपुर मेंधारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल रंग का ट्रैक्टर जमा पहाड़ के जंगल में छिपाकर रखा गया है। पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर एक संदिग्ध युवक को ट्रैक्टर छोड़कर भागते हुए पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम बलवीर यादव पिता रामप्रकाश यादव ( 23 वर्ष), निवासी नर्मदापुर पटेलपारा, थाना कमलेश्वरपुर बताया। उसने चोरी की घटना स्वीकारते हुए बताया कि उसने उक्त ट्रैक्टर एवं नागर को प्रार्थी के घर से चुराया और जंगल में छिपाकर रखा था। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने 01 अप्रैल को सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बंदना से भी एक महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी किया था, जिसे पहले ही पुलिस ने बरामद कर लिया था।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से महिंद्रा ट्रैक्टर और नागर जब्त कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।

संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक प्रदीप जायसवाल (थाना प्रभारी सीतापुर),उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह,सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज (थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर),प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर भगत, राम प्रसाद निकुंज,आरक्षक परवेज फ़िरदौसी, लुकन साय कुजूर, अर्जुन पैकरा, जेवियर बरवा, धनेश्वर पैकरा की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!