बलरामपुर: आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ व शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जिले में प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जनदर्शन में आम जनता के विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित करते हुए तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर जनदर्शन में आज बलरामपुर के दहेजवार निवासी द्वारा शासकीय शौचालय निर्माण में प्रदाय किये गए ईंट की राशि के भुगतान कराने, वाड्रफनगर के ग्राम कोटी निवासी अशोक गुप्ता के द्वारा वन अधिकार पत्र प्रदान करने के संबंध में, शंकरगढ़ के ग्राम पटना निवासी कमल साय एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा सिंचाई हेतु कुआं स्वीकृत कराने, रामानुजगंज निवासी गोपाल श्रीवास्तव द्वारा अपनी भूमि का राजस्व रिकॉर्ड तत्काल सुधार करन,े ग्राम रघुनाथनगर निवासी हीरा सरपंच द्वारा अपनी भूमि पर अवैध कब्जा करने के विरुद्ध जांच की कार्यवाही करने, राजपुर के ग्राम गढ़वा निवासी अनूप शाह एवं अमर साहेब द्वारा अपनी भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही रघुनाथनगर के लखन बिहारी कृष्णा के द्वारा भी अपनी भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!