

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के कोतवाली पुलिस ने कार दिलाने के नाम पर 48 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फरार आरोपी मो मुंबई से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार डॉ. अभिजीत जैन निवासी चोपडापारा अंबिकापुर ने 29 जुलाई 2024 को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी जैद जाफर खान, निवासी हिल पार्क, जोगेश्वरी वेस्ट, मुंबई, पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री करता है। परिचित डॉक्टर के जरिए आरोपी से संपर्क हुआ और एक मर्सीडीज कार का सौदा 48 लाख रुपये में तय किया गया।प्रार्थी ने किस्तों में आरोपी को 48 लाख रुपये दिए, लेकिन वांछित कार कभी नहीं मिली। शुरुआत में आरोपी ने दस्तावेजी कार्य का बहाना बनाकर दूसरी कार भेज दी और शेष रकम नगद व खाते में लेने के बाद भी कार उपलब्ध नहीं कराई। धीरे-धीरे आरोपी ने फोन उठाना भी बंद कर दिया।शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 513/24 धारा 420, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना शुरू की। लगातार खोजबीन के बाद पुलिस ने आरोपी जैद जाफर खान (28 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने ठगी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं, मामले के अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह एवं आरक्षक अतुल शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















