

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना अंतर्गत रजपुरीकला गांव में सोमवार को देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। घटना में इस्तेमाल डंडा और धारदार हथियार भी जब्त कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मदन सिंह निवासी कंदरई नेवारडॉड़ बीते कुछ वर्षों से रजपुरीकला में आना-जाना करता था। सोमवार की रात करीब 11 बजे मदन के दोस्त ने उसके मामा मनमोहन सिंह को फोन कर बताया कि चिन्टू राम प्रजापति, निवासी रजपुरीकला पखनापारा, ने मदन पर डंडे से हमला किया और धारदार हथियार से गंभीर चोट पहुंचाई। परिजन पूरी रात मदन को खोजते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सुबह उसका शव गांव के खेत में मिला। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देश पर लखनपुर पुलिस ने संदिग्ध चिन्टू राम प्रजापति को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि घटना के समय दोनों के बीच पुरानी बातों को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने पहले डंडे से मारा और फिर घर से धारदार हथियार लाकर मदन की हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हत्या में प्रयुक्त डंडा और धारदार हथियार भी जब्त किए गए हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक सिदीयुस लकड़ा, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, पीतांबर सिंह, जगेश्वर बघेल और राज जायसवाल शामिल रहे।






















