बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर स्थित शासकीय महाविद्यालय एक बार फिर विवादों में आ गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बुधवार को महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। भारी संख्या में एकत्रित छात्रों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय का घेराव करते हुए प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर नाराजगी जताई। ABVP कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने इन मांगों को लेकर 15 दिन पूर्व प्राचार्य को लिखित आवेदन सौंपा था, जिसमें समस्याओं के समाधान हेतु 15 दिनों की समयसीमा दी गई थी। निर्धारित समयसीमा बीत जाने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसके विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर बैठ गए और “प्रशासन होश में आओ”, “विद्यार्थियों की मांगें पूरी करो” जैसे नारों के साथ विरोध किया।छात्रों की प्रमुख मांगों में नियमित कक्षाएं संचालित करने, पुस्तकालय और लैब की व्यवस्था सुधारने, पेयजल की समुचित सुविधा समेत कई बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं।ABVP ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

आश्वाशन के बाद समाप्त हुआ प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन के बाद प्राचार्य द्वारा समय सीमा निर्धारित कर मांगों को पूरा करने के आश्वासन दिए जाने पर छात्रों ने आंदोलन समाप्त किया। हालांकि, छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला संयोजक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋतिक सिंह,राजपुर नगर सह मंत्री अजीत यादव, महाविद्यालय अध्यक्ष अनुजा कश्यप, संजय यादव , तिलेश्वर यादव , बलवंत यादव,साक्षी गुप्ता ,पूर्णिमा दास, आंचल प्रजापति,चांदनी गुप्ता, नैना सिंह आदि उपस्थित थे।

क्या है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विद्यार्थियों की मांगे?

1. महाविद्यालय जाने आने के लिए रोड ठीक नहीं है इसे जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए

2. महाविद्यालय का एक नाम निर्धारित किया जाए

3. महाविद्यालय में पार्किंग की सुविधा नहीं है उसका निर्माण।

4. महाविद्यालय में एक मुख्य द्वार व बाउंड्री का निर्माण कर सौंदर्यकरण करना।

5. महाविद्यालय के परिसर में कैंटिंन का निर्माण।

6. महाविद्यालय में वॉटर कुलर की व्यवस्था ।

7. सभी कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड लगाया जाए।

8. महाविद्यालय में कई कक्षाओं में छत से पानी टपकाने की समस्या है जिसकी मरम्मत हो।

9. महाविद्यालय का रंग रोगन (पेंटिंग) जो कई वर्षों से नहीं हुआ उसे कराना आवश्यक है।

10. महाविद्यालय के लैब में पर्याप्त समान नहीं है इसकी कमी को पूरा किया जाए।

11. महाविद्यालय में कई दरवाजे टूटे फूटे है इसे दुरुस्त किया जाए।

12. महाविद्यालय में खेल का मैदान (प्लेग्राउंड) का निर्माण करना आवश्यक है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!