रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की 34वीं बैठक होने जा रही है। यह बैठक नवा रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में सुबह 11 बजे से आयोजित होगी। सीएम साय अपने विदेश दौरे से पहले इस कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

सूत्रों के अनुसार, आज की साय कैबिनेट बैठक में कृषि, उद्योग, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इन प्रस्तावों को हरी झंडी मिलने की संभावना जताई जा रही है। बैठक से किसानों और युवाओं से जुड़े फैसलों की भी उम्मीद की जा रही है।

NHM कर्मचारियों की मांगें भी एजेंडे में

बैठक में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विषयों पर भी विचार होने की संभावना है। माना जा रहा है कि नवा रायपुर में धरने पर बैठे NHM कर्मचारियों की मांगों पर कैबिनेट चर्चा कर सकती है। इससे हजारों स्वास्थ्यकर्मियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!