रायपुर। 2011 बैच के आईएएस डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। उन्हें ज्वाइंट टेक्सटाइल कमिश्नर का पद संभालने का अवसर मिला है। केंद्र सरकार ने इसका आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। वर्तमान में आईएएस भूरे राजनांदगांव कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं और जल्द ही उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए रिलीव कर दिया जाएगा।

डॉक्टर से आईएएस तक का प्रेरणादायक सफर
छत्तीसगढ़ कैडर के 2011 बैच के आईएएस डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे का जन्म महाराष्ट्र के भंडारा जिले के लखानंदुर गांव में 12 सितंबर 1984 को हुआ था। उनके पिता शिक्षक थे। डॉक्टर भूरे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल में पूरी की, जबकि 11वीं और 12वीं की पढ़ाई उन्होंने भंडारा शहर से पूरी की। अपनी मातृभाषा मराठी में पढ़ाई करने के बावजूद, उन्होंने पुणे के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा के दौरान उन्हें प्रारंभिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन मेहनत और समर्पण के बल पर उन्होंने एमबीबीएस सफलतापूर्वक पूरा किया।

एमबीबीएस के बाद, डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। इस दौरान उनकी शादी भी हुई। अपने नौकरी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ उन्होंने कठिन परिश्रम करते हुए 2009 में पहले प्रयास में आईपीएस के रूप में चयन प्राप्त किया। इसके बाद 2010 में उन्होंने आईएएस परीक्षा में सफलता पाई और 2011 बैच के लिए छत्तीसगढ़ कैडर में नियुक्त हुए। उनकी पत्नी डॉ. रश्मि भूरे ने इस सफर में उन्हें लगातार प्रेरित किया।

आईएएस डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे का यह सफर उनके समर्पण और कठिन परिश्रम का जीता-जागता उदाहरण है, जो अब केंद्रीय स्तर पर टेक्सटाइल क्षेत्र में नई चुनौतियों और जिम्मेदारियों को संभालेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!