सूरजपुर: सूरजपुर कई घंटे के ड्रामे के बाद आखिरकार पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके बंधक बनाए गए पत्नी और बच्चे को घर से बाहर निकाला दरअसल यह मामला सूरजपुर गांव के पर्रि गांव का है जहा पति ने अपने 3 साल के मासूम बच्चे और अपनी पत्नी को एक कमरे में बंधक बनाकर दरवाजा बंद कर लिया था जब घर वालों को महिला का कटा हुवा बाल बाहर मिला तो इसकी सूचना उन्होंने पुलिस दी जब पुलीस समझाने जाता उस समय वह धमकी देता था की इन लोगों को मार दूंगा उसने अपने कमरे में कुल्हाड़ी रखा था और किसी को कुछ कहने पर दोनों को मारने की धमकी देता था बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है और अभी हाल ही में इलाज करा कर घर वापस आया था इस दौरान उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी इसी को लेकर वह काफी नाराज हो गया था और गुस्से में ही उसने यह कदम उठाया था फिलहाल पुलिस ने मानसिक व्यक्ति को का मेडिकल चेकअप के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया है और उस महिला और बच्चे को परिवार को सौंप दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!