रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को दहला दिया। यह दुर्घटना रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच हुई, जब तीन युवक इलेक्ट्रिक स्कूटर (CG 04 NW 3417) पर सवार होकर शहर में घूमने निकले थे। तेज रफ्तार और असंतुलन के कारण स्कूटर अचानक सड़क किनारे खड़े टाटा एस वाहन से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटर के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर जा गिरे।

इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान महेश यादव, निवासी कटोरा तालाब के रूप में हुई है। वे पेशे से एक पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन थे और जैकलिन पैथोलॉजी लैब में कार्यरत थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेकहारा अस्पताल पहुंचाया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेजा गया।

घायलों की पहचान यश शर्मा और रूपेश साहू के रूप में हुई है। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कूटर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि टाटा एस वाहन का पिछला हिस्सा भी दब गया।

पुलिस जांच में प्रारंभिक रूप से यह बात सामने आई है कि हादसा तेज रफ्तार और असंतुलन के कारण हुआ। मौके से वाहन को जब्त कर लिया गया है और CCTV फुटेज के जरिए घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!