अम्बिकापुर: सीएमएचओ डॉ पी.एस. सिसोदिया के मार्गदर्शन में राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव सम्बद्ध जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर में 25 फ़रवरी को राष्ट्रीय बाल स्वस्थ्य कार्यक्रम के तहत क्लब फुट पाव फिरा जांच उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरगुजा संभाग के फूट क्लब पाव फिरा के चिन्हांकित 60 बच्चों का सफल उपचार किया गया तथा और निःशुल्क जूता वितरण किया गया।

चिन्हांकित बच्चों को आर.बी.एस.के. चिरायु दल द्वारा शिविर में लाया गया। स्वयं सेवी संस्था क्योर इंटरनेशनल इंडिया द्वारा निःशुल्क जूता वितरण किया गया। शिविर में आरबीएसके के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ अमीन फिरदौसी, आर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ संदीप त्रिपाठी, पेडिट्रिशियन डॉ संदीप गुप्ता, डॉ सपना सोनी, प्रबंधक कमल नारायण सिंहजिला कार्यक्रम समन्वयक रोजमेरी बरवा का सक्रिय सहयोग रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!