जशपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह के दिशा -निर्देशन पर पत्थलगांव यातायात पुलिस, परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से ठाकुर शोभा सिंह कॉलेज ग्राऊंड पत्थलगांव में स्कुल बस जाँच शिविर का आयोजन कर द्वितीय चरण में जिले के 12 स्कूलों के कुल 48 स्कुली वाहनों का जाँच किया गया, स्कुली वाहनो का जाँच करना अत्यंत आवश्यक है यातायात पुलिस पत्थलगांव की उपस्थिति में यह कार्यवाही पूर्ण की गई ।

वाहन जाँच शिविर का उद्देश्य छात्र -छात्राओ का सुरक्षित परिवहन है जाँच शिविर के दौरान वाहनो का रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस, बीमा, Puc, रोड टैक्स, वाहन चालक का लाइसेंस चेक किया गया । इसके अलावा वाहन चालकों को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वाहन चलाने के दौरान लापरवाही न करने कन्डक्टर के द्वारा दरवाजे पर खडा न रहने स्कूल के बच्चो को सुरक्षित चढ़ाने एवं किसी भी प्रकार का नशीली पदार्थ का सेवन न करने की सख्त हिदायत दिया गया गया, साथ ही उन्हे किसी भी प्रकार की अपराधिक कृत्य मे सम्मिलित नही होने हेतु चेतावनी दी गई।

वाहन परीक्षण के दौरान जिला परिवहन अधिकारी जशपुर के आदेश पर सहा० ग्रेड – 3 निलेश भगत एवं डाटा एंट्री आपरेट गिरिशचन्द्र इन्द्रवाल आर टी ओ जशपुर एव यातायात पत्थलगांव से सहायक उप निरीक्षक संत कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक 462 संतोष बेदी आर० 66 प्रताप तिग्गा , आर – 702 रामेश्वर संतरज , आर. 540 मनोज टोप्पो, आर . चालाक -संदीप एक्का, सैनिक – 411 ओम प्रकाश कुरे द्वारा बारिकी से दस्तावेज जाँच की गई जिनमे कमिंया थी उन्हे तत्काल पूरा करने हेतु हिदायत दी गई ।
                        

जाँच शिविर में जिला चिकित्सा अधिकारी जशपुर के आदेश पर CHC पत्थलगांव के डाँ. पी.आर. अजय नेत्र सहायक, डाँ.आशिष, मेडिकल ऑफिसर, ललित कुमार यादव ग्रामीण स्वास्थ अधिकारी, बबीता अजय RHO,  शोभा टोप्पो ANM के द्वारा चालक / परिचालक का नेत्र बीपी.शुगर का परीक्षण किया गया आरटीओ जशपुर के स्टाफ निलेश भगत के द्वारा स्कुलीं वाहनो का हेड लाईट , जाली अग्निशमक यंत्र, ब्रेक लाईट मीटर स्टेयरिंग की स्थिती टायर की स्थिती क्लच एक्सीलेटर सीट एवं हार्न की स्थिती इत्यादी को चेक किया गया ।
               

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!