कोरिया। कोरिया जिले के पटना क्षेत्र के पंडोपारा मार्ग पर  एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया हैं। परिजन और ग्रामीण सवेरे 10 बजे से शव को सड़क पर रख लगातार चक्काजाम किए हुए हैं।इससे पटना से पंडोपारा जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह बाधित हो गई और लंबा जाम लगा हुआ हैं।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। मौके पर तहसीलदार प्रतीक जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल,थाना प्रभारी विनोद पासवान ,जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि, स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है।प्रशासन ने मृतक परिवार को विधायक निधि से पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। इसमें से तीन लाख रुपये की तत्काल नकद सहायता मौके पर दी गई, जबकि शेष दो लाख रुपये कुछ दिनों में प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया गया है। इसके अलावा अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये का चेक भी परिजनों को सौंपा गया।मगर परिजन ट्रक मालिक और संबंधित ठेकेदार को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक संबंधित जिम्मेदार लोग सामने नहीं आते, तब तक वे चक्काजाम खत्म नहीं करेंगे।प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार समझाइश दी जा रही है, लेकिन भीड़ में रोष बरकरार है। फिलहाल  चक्काजाम की स्थिति बनी हुई है और पुलिस बल तैनात है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!