बलरामपुर। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा अवसर मिलने जा रहा है। जिला प्रशासन बलरामपुर-रामानुजगंज एवं शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के संयुक्त तत्वावधान में कौशल प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट कैम्प (जॉब फेयर) 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प बुधवार, 17 सितंबर 2025 को सुबह 10:30 बजेसे शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर परिसर में होगा।

इस जॉब फेयर में विभिन्न नामी कंपनियों और संस्थानों द्वारा 1500 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। होम केयर, स्टाफ नर्स, सिक्योरिटी गार्ड, बैंकिंग असिस्टेंट, डिलीवरी बॉय, फिटर-वेल्डर, आईफोन मैन्यूफैक्चरिंग, अपोलो टायर्स, एलआईसी और अन्य क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति दी जाएगी।

इस कैम्प में भाग लेने के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। साथ ही ITI, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को मूल अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन पत्र और यदि हो तो अनुभव प्रमाण पत्र लेकर आना होगा। आयु सीमा विभिन्न पदों के अनुसार 18 से 65 वर्ष तक रखी गई है।

रोजगार मेला में कुल 19 कंपनियां शामिल होंगी, जिनमें से केवल आईफोन मैन्यूफैक्चरिंग में ही 500 पद उपलब्ध हैं। इसके अलावा अपोलो टायर्स, रूपे स्किल फाउंडेशन, एलआईसी और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों सहित कई संस्थान युवाओं को आकर्षक वेतनमान पर नौकरी देंगे।

जिला प्रशासन और शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर ने जिले के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। आयोजनकर्ताओं का कहना है कि यह न केवल नौकरी पाने का सुनहरा मौका है, बल्कि विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर भविष्य के करियर को दिशा देने का भी अवसर है।

संपर्क हेतु:

संयोजक: ओम शरण शर्मा – 9340118003
समिति प्रभारी: पूनम साय – 7049738900
जिला रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र – 07831-299158 / 7587720774 (व्हाट्सएप: 9685672368)

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!