अम्बिकापुर: निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस रूपवंत सिंह ने मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होंने शुक्रवार को मतदान केंद्र क्रमांक 73 डीसी रोड मल्टीपर्पज स्कूल, मतदान केंद्र क्रमांक 77 स्कूल रोड मल्टी पर्पज स्कूल, मतदान केंद्र क्रमांक 74 देवीगंज रोड स्कूल रोड शा.कन्या शाला, मतदान केंद्र क्रमांक 75 विजय मार्ग चर्च रोड शा.कन्या शाला तथा शनिवार को मतदान केंद्र क्रमांक 116 सदर रोड स्वामी आत्मानंद गवर्मेंट स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी दक्षिणी कक्ष, मतदान केंद्र क्रमांक 128 भट्ठा पारा कुंडला सिटी प्रा.शाला मणिपुर पूर्वी कक्ष,मतदान केंद्र क्रमांक 129 भट्ठा पारा कुंडला सिटी2 प्रा.शाला मणिपुर पूर्वी कक्ष एवं मतदान केंद्र क्रमांक 130 भाथुपारा प्रा.शाला मणिपुर का निरीक्षण किया।

उन्होंने मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर केंद्रों में पीने के पानी, बिजली, साफ-सफाई सहित शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उत्तम व्यवस्था हेतु अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों हेतु सभी मतदान केन्द्रों में पर्याप्त व्यवस्था हो। प्रेक्षक श्री सिंह ने इस दौरान सभी मतदान केन्द्रों में उपस्थित बीएलओ से आवश्यक चर्चा की तथा वोटर लिस्ट के सम्बंध में भी जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारी को आपसी समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण ढंग से काम करने को कहा तथा अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गम्भीरता के साथ निष्ठापूर्ण ढंग से करने निर्देशित किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!