अंबिकापुर:भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र सरगुजा हेतु सामान्य प्रेक्षक के रूप में 2008 बैच के आईएएस  अमित कुमार की नियुक्ति की गई है। निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त प्रेक्षक गुरुवार को अम्बिकापुर पहुंच चुके हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सुनील नायक एवं समस्त अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

इसी कड़ी में सामान्य प्रेक्षक अमित कुमार से सम्पर्क करने हेतु मोबाइल नम्बर तथा मिलने का समय एवं स्थान निर्धारित किया गया है। सामान्य प्रेक्षक आईएएस  कुमार से मिलने का समय सुबह 10:00 से 11:00 बजे निर्धारित हैं, इनका संपर्क नम्बर 76470 42558 है। सामान्य प्रेक्षक  अमित कुमार से नवीन पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह, अम्बिकापुर में मुलाकात की जा सकती है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!