बिलासपुरः शहर में एक युवती पर गौमांस बिक्री का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा मचाया और कर्रवाई की मांग की। तथ्य यह है कि गौमांस काटते युवती का वीडियो भी सामने आया है। हिन्दु संगठनों के दवाब के बाद पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूरा मामला बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र के उड़ियापारा का है।

हिन्दु संगठनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय मोहल्ले के लोग भी सामने आ गए जिसकी वजह से दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। जानकारी के अनुसाप मोहल्ले वालों ने लाठी-डंडे और हथियार लेकर गौ-रक्षकों पर हमला कर दिया जिसमें चार युवक घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल सकरी,हिर्री और चकरभाठा थानों से अतिरिक्त पुलिस बल घटना स्थल पर भेज दिए। पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और गौ-रक्षकों को समझाइश देकर शांत कराया।

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विवाद के दौरान गौ-मांस को वहां से हटा दिया गया था, लेकिन पुलिस ने कुछ हिस्सा बरामद कर उसे सैंपल के तौर पर जब्त किया है। डीएसपी डीआर टंडन ने बताया कि गौ-रक्षकों की शिकायत पर युवती और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हांलाकि मोहल्ले वालों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गाय की हत्या नहीं की थी। गाय पहले से मरी हुई थी और मवेशी पालक ने उन्हें दिया था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!