
बलरामपुर।बलरामपुर पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजो का प्रयोग कर रजिस्ट्री करा ग्रामीण से छलपूर्वक जमीन हड़पने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो वाहन और रजिस्ट्री से संबंधित मूल दस्तावेज जब्त किया।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेजा।
गिरफ्तार आरोपियों में शशिकांत तिवारी (निवासी अंबिकापुर), सुनील सिंह, अरविंद किंडो (दोनों निवासी ग्राम जतरो), और दीपक शर्मा (निवासी सेमली) शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने ग्राम अलखडीहा के निवासी बोलो सिंह की भूमि का फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए रजिस्ट्री करवाई थी। पीड़ित की शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने केवल 5 डिसमिल भूमि के बदले 32 डिसमिल भूमि की धोखे से रजिस्ट्री करवा ली थी।
बलरामपुर पुलिस ने जांच के उपरांत धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 62, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर शशिकांत तिवारी पिता कृष्णकांत तिवारी निवासी अम्बिकापुर, सुनील सिंह पिता विश्राम सिंह निवासी ग्राम जतरो थाना बलरामपुर, अरविंद किंडो पिता कलाडियूस किंडो निवासी जतरो थाना बलरामपुर, दीपक शर्मा पिता श्री राम शर्मा निवासी सेमली थाना बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो वाहन और रजिस्ट्री से संबंधित मूल दस्तावेज भी जब्त कर किया।पुलिस धोखाधड़ी में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।