बलरामपुर।बलरामपुर जिले के कुसमी-शंकरगढ़ थाना अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती गड़बड़ी में 8वीं की फ़र्जी अंकसूची बनाने वाले प्रिंसिपल सहित 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाख़िल किया। पहले अन्य 4 महिलाओं को जेल दाखिल किया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रभारी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कुसमी द्वारा अनुभाग शंकरगढ़ में सन् 2024-25 में हुए आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत पर कलेक्टर बलरामपुर के द्वारा गठित जांच कमिटी को आंगनबाड़ी बेहराटोली जार्गिम, कटहरपारा महुआडीह, धाजापाठ कोठली, डूमरपानी बेलकोना में चयनित सहायिकाओ द्वारा अन्य आरोपियों के साथ मिलकर कक्षा 8वीं की फर्जी अंकसूची तैयार कर उसके आधार पर चयनित होना पाए जाने पर फर्जी तरीके से चयनित चारों सहायिकाओ एवं अन्य सहयोगियों के विरुद्ध थाना शंकरगढ़ में केस दर्ज कर  विवेचना के दौरान फर्जी अंकसूची के आधार पर चयनित हुई चार सहायिकाओं अरमाना पति शमशेर आलम, रिजवाना पति अमरुद्दीन, प्रियंका यादव पति आशीष यादव व सुशीला सिंह पति उमाशंकर सिंह को थाना शंकरगढ़ से गिरफ्तार कर जेल दाखिला किया गया है। पुलिस द्वारा मामले में अन्य पहलुओं पर विवेचना करते हुए प्रकरण के अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अजीजी पब्लिक स्कूल का फर्जी अंकसूची तैयार करने पाए पर अजीजी पब्लिक स्कूल के संचालक एवं प्रिंसिपल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम!

समसुद्दीन अंसारी पिता ज़कीरा अंसारी, आबिद अंसारी पिता समसुद्धीन अंसारी, उमाशंकर पैकरा पिता सिकुल पैकरा व शिवनारायण रवि पिता भिखवा रवि।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!