

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के कुमेली रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, छत्तीसगढ़ ने प्रदेशभर के समस्त मुख्य वन संरक्षकों (CCF) एवं वनमंडल अधिकारियों (DFO) को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार अब वन विभाग के सभी रेस्ट हाउस, वन विश्राम गृह एवं निरीक्षण कुटीरों में CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। प्रवेश द्वार, रिसेप्शन, पार्किंग, कॉरिडोर सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर कैमरे स्थापित किए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
इसके साथ ही रेस्ट हाउस का उपयोग करने वाले सभी व्यक्तियों के दस्तावेज (आधार कार्ड/पहचान पत्र) अनिवार्य रूप से संधारित किए जाएंगे और उनका रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। कैमरों की नियमित निगरानी, रिकॉर्डिंग की सुरक्षित व्यवस्था और रख-रखाव की जिम्मेदारी भी स्पष्ट रूप से तय की जाएगी।
वन विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि किसी भी वन रेस्ट हाउस या विश्राम गृह में इस तरह की घटना दोहराई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965के तहत कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि हाल ही में सूरजपुर जिले के कुमेली वन रेस्ट हाउस के अंदर आयोजित अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद यह मामला शासन स्तर तक पहुंचा। मामले ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए थे, जिसके बाद मंत्रालय ने तत्काल सख्त कदम उठाते हुए यह निर्देश जारी किए हैं।





















