बलरामपुर: तातापानी महोत्सव मकर संक्रांति पर्व 2023 के तैयारी हेतु कलेक्टर विजय दयाराम के. ने तातापानी पहुंचकर मेला स्थल व मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मेला स्थल पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

कलेक्टर विजय दयाराम के. ने तातापानी में स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस के समस्त सुधार कार्य एवं समस्त परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, अहाता की पोताई, हेलीपेड परिसर में जीर्ण-शीर्ण फेंसिंग का सुधार तथा सड़क किनारे एवं परिसर में स्थित पौधों की साफ-सफाई, ट्री-गार्ड की मरम्मत व पोताई कार्य, मेन गेट के पास छायादार एवं अन्य शोभायमान पौधों के रोपण का दायित्व वन व उद्यान विभाग को सौंपा है, इसी प्रकार मेला स्थल के ले-आउट की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को सौंपी है। उन्होंने तातापानी में स्थित तीन तालाबों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व मत्स्य पालन विभाग को सौंपी है, इसी क्रम में मेला स्थल पर विद्युत व्यवस्था की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी, लोक निर्माण विभाग के विद्युत इकाई व क्रेडा को सौंपी। कलेक्टर ने तातापानी में स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में साफ-सफाई की जिम्मेदारी मेला समिति व ग्राम पंचायत सचिव को सौंपी है, इसके साथ ही उन्होंने मेला स्तर पर स्टेज निर्माण व समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दी है।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक, रामानुजगंज गौतम सिंह, डिप्टी कलेक्टर राजीव जेम्स कुजूर, अनुविभागीय अधिकारी वन अशोक तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर के.के. जायसवाल, बलरामपुर तहसीलदार सुरेश राय, सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व मेला समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!