अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना गांधीनगर पुलिस टीम ने दो अलग-अलग वाहन चोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 04 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 02 लाख रुपये बताई गई है।

जानकारी के अनुसार  पहला मामला 01 अक्टूबर को सामने आया था, जब डिहल राम टेकाम निवासी अमड़ीपारा, चौकी बारियों, थाना राजपुर (बलरामपुर) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपना हीरो एचएफ डीलक्स (CG-15-CM-8418) विशाल मेगा मार्ट की पार्किंग में खड़ा किया था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह, दूसरा मामला 22 अक्टूबर को सामने आया, जब  नीतू सिदार निवासी तुर्रापानी, शिवमंदिर के पास की स्कूटी (CG-15-EE-7425) चोरी हो गई थी।जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर आरोपी राहुल विश्वकर्मा (30 वर्ष) को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी दिलभदर यादव के साथ मिलकर वाहन चोरी की बात कबूल की और बताया कि चोरी की बाइकें धमेंद्र यादव उर्फ विक्कू, राजकुमार बड़ा और निरंजन मंडल को बेची गईं। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहाँ सभी ने अपराध स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 04 दोपहिया वाहन बरामद किए, जिनमें हिरो स्प्लेंडर, एनएक्सजी मोटरसाइकिल और स्कूटी शामिल हैं। आरोपी राहुल विश्वकर्मा आदतन अपराधी है और पहले भी कई चोरी के मामलों में चालान हो चुका है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, साइबर सेल प्रभारी विवेक सेंगर, उप निरीक्षक नवल दुबे सहित पुलिस टीम के अन्य जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!