
अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी। पैरा कटर मशीन से एक 44 वर्षीय व्यक्ति का बाया पैर का जांघ तक कतर कर पीस गया. फिलहाल दुर्घटना में घायल पीड़ित व्यक्ति का इलाज बलरामपुर अंतर्गत रामानुजगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मामलें में चांदो पुलिस को आवेदन पीड़ित के परिजनों ने दिया हैं। यह घटना जिले के चांदो तहसील कार्यालय की हैं।
इस मामलें में जानकारी सामने आई हैं की पीड़ित का भाई राजू रंजन यादव पिता नान्हू यादव निवासी सामरी कुसमी ने थाना चांदो के प्रभारी के नाम लिखित शिकायत किया है कि चांदो थाना अंतर्गत कंदरी निवासी गौरी शंकर शुक्ला पिता गणेश शुक्ला का ट्रैक्टर से चलित पशु चारा कटर मशीन चारा काटने के लिए मेरे भैया अजय यादव के यहां चांदो के बुड़ी मंदिर के पास आया हुआ था. साथ में मशीन ऑपरेटर सह ड्राइवर दीपू सोनवानी पिता फुदन सोनवानी भी मौजूद था.
समय सुबह करीब 8.30 बजे मशीन ऑपरेटर दीपू सोनवानी ने ट्रैक्टर चलित पर मशीन को स्टार्ट किया मशीन के साथ लेबर नहीं रहने की वजह से घर वाले ही मशीन में पैरा (पुआल) डालने में सहयोग करने लगे. तभी अचानक अजय यादव का पैर फिसलने से बाया पैर कटर मशीन के चपेट में आने से अजय यादव का पैर जांघ तक कतर कर पीस गया। घटना के बाद उपस्थित लोगों ने तत्काल निजी गाड़ी से बलरामपुर एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. जिसका ईलाज जारी हैं।
उक्त मामलें में थाना प्रभारी चांदो दुवेन्द्र टेकाम ने कहा मामलें में कार्यवाही की जा रही हैं।
यह हैं मामला…
मामलें में पीड़ित के परिजनों ने लिखित शिकायत चांदो थाना में कर पुलिस को अवगत कराया हैं की बीते 9 जून सोमवार को ग्राम के गौरीशंकर शुक्ला पिता गणेश शुक्ला ग्राम कन्दरी थाना चांदो के द्वारा पैरा काटने के मशिन को ट्रैक्टर वाहन क्रमांक सी.जी. 15 डी.सी. 2748 में टोचन कर चांदो हमारे घर के पैरा काटने के लिए लाया था। तब पैरा काटने का काम करने के लिए मै मेरे पिताजी अजय यादव, राकेश यादव एवं घर के अन्य लोग थे, पैरा काटने के मशिन ऑपरेटर चालक दीपू सोनवानी पिता फुदन सोनवानी ग्राम कन्दरी बगीचापारा पैरा काटने की मशिन में काम करने के लिए मजदूर नहीं लाया था, जिसके कारण घर के लोगों द्वारा पैरा मशिन से कटवाने का काम कर रहे थे, मशिन चालू कर ऑपरेटर कार्य स्थल से कही घूमने चला गया था। हम लोग घर परिवार के लोग घर के पैरा को मशिन से काट रहे थे, तब मेरे भाई अजय यादव का बांया पैर पैरा काटने के मशिन में फस जाने से मशिन में कट गया. जिसे ईलाज हेतु सनजीवनी हॉस्पिटल रामानुजगंज में भर्ति किये है। घटना सुबह लगभग 08:30 की है। मशिन ऑपरेटर चालक के द्वारा लापरवाही से मशिन को चालू कर रखने से व कोई सुरक्षा का उपाय नहीं करने से मेरे भाई अजय यादव का बांया पैर क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त आवेदन देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई।
ट्रैक्टर चालक व ऑपरेटर नाबालिक…
स्थानीय लोगों ने बताया की उक्त ट्रेक्टर क्रमांक CG15DC 2748 भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव शंकर शुक्ला की हैं. तथा नाबालिकों के द्वारा ट्रैक्टर व पैरा काटने का मशीन चलवाया जा रहा था. ट्रैक्टर चालक सह मशीन ऑपरेटर दीपू सोनवानी नाबालिग है। इतना ही नहीं जब ऑनलाइन में उक्त ट्रेक्टर का बीमा जाँचा गया तो वह भी 14 मार्च 2018 तक ही निकला।
पीड़ित के भाई का आरोप…
पीड़ित अजय यादव का भाई शिकायतकर्ता राजू रंजन यादव ग्राम सामरी कुसमी के द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव शंकर शुक्ला पर आरोप लगाते हुवे बताया गया की अपने प्रभाव का दुरूपयोग कर थाना व पुलिस पर दबाव बनाकर घटना के बाद से कई दिनों तक मुझे गुमराह किया गया. मेरे आवेदन को बार-बार जांच अधिकारी के द्वारा बदलवाया गया। दुःख की इस घड़ी में पीड़ित का इलाज एवं परिजनों का सहयोग न कर चांदो भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव शंकर शुक्ला हूं, पहचानते नहीं हो, मैं तुम्हारा कोई मदद नहीं कर पाऊंगा, मैं समझ लूंगा कहकर धौंस दिखाया गया. शिकायतकर्ता के अनुसार मंडल अध्यक्ष सहयोग की राह नजर नहीं आने पर उम्मीद शासन से मदद गुहार लगाई गई।

भाजपा मण्डल ने कहा..
इस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष चांदो शिवशंकर शुक्ला ने कहा कि हमारा ट्रेक्टर घटना के चार दिन पहले से व उसके बाद भी रतन गैरेज बलरामपुर में खड़ा था अभी 4 दिन पहले ही ट्रेक्टर कंप्लीट करवा कर वापस लाया हूं। दूसरा ट्रेक्टर के बावजूद दर्ज एफआईआर में मेरे ट्रेक्टर के नंबर का गलत तरीके से जिक्र किया गया है।