अंबिकापुर: मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्स्य अधिकारी के निर्देशानुसार समय-समय पर विभिन्न स्थानों में नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में विगत 7 दिसम्बर एवं 14 दिस्म्बर 2021 को केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में नेत्र शिविर का अयोजन किया गया।नेत्र शिविर में आए लगभग 200 पुरूष एवं 150 महिला कैदियों की नेत्र जांच की गई। शिविर में आये 14 मोतियाबिंद से पीड़ित तथा 47 दूरदृष्टि से पीड़ित मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में 21 पुरूष कैदियों को निःशुल्क चश्मा का वितरण किया गया। ज्ञातव्य है कि इस नेत्र शिविर में जिला अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. रजत टोप्पो, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नावापारा के प्रभारी डॉ. आयुष जायसवाल द्वारा नेत्र शिविर में भरपूर सहयोग दिया गया। नेत्र शिविर में महानिदेशक जेल संजय पिल्ले केन्द्रीय जेल के अधीक्षक राजेन्द्र कुमार गायकवाड़ का विशेष सहयोग रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!