अंबिकापुर। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा शुक्रवार को “विकसित भारत में विनिर्माण क्षेत्र की भूमिका” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सी. शांता जोसेफ ने की। मुख्य वक्ता के रूप में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन डॉ. रविंद्र के. ब्रह्मे ने शिरकत की।

डॉ. ब्रह्मे ने अपने व्याख्यान में विनिर्माण क्षेत्र को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए इसके आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करता है, बल्कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के संतुलित विकास में भी अहम भूमिका निभाता है।

कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. कल्पना गुहा ने किया, जबकि मुख्य वक्ता का परिचय डॉ. नीना गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर कॉलेज की उपप्राचार्य डॉ. मंजू टोप्पो सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ. तृप्ति पांडेय, डॉ. ममता अवस्थी, डॉ. विनोद गर्ग, डॉ. मृदुला सिंह, डॉ. सीमा मिश्रा एवं सहायक प्राध्यापक एस.एस. सर, दिव्या सिंह, सोनी वर्मा, चंदा यादव, मनीषा राजवाड़े और मनीषा रानी भी उपस्थित रहीं।

इस कार्यक्रम में सभी विभागों की छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुईं। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आयुषी खाखा ने किया। कार्यक्रम के समापन की औपचारिक घोषणा के साथ आयोजन संपन्न हुआ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!