बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत हमेशा सुर्खियों में रहता है। उल्लेखनीय है कि राजपुर नगर में लंबे समय से आवारा मवेशियों की समस्या बनी हुई है, जो न केवल ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं बल्कि दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं। इस घटना के बाद नगर में प्रशासन की भूमिका और मवेशी नियंत्रण को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।अपनी कार्यशैली के लिए विख्यात होते जा रहा नगर पंचायत बीते दिवस वाहन की ठोकर से एक मवेशी की मौत होने पर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। राजपुर नगर पंचायत की सड़कों पर आवारा मवेशियों और पशुओं ने अपना आशियाना बना रखा है । जिसके लिए नगर पंचायत राजपुर के पास मवेशियों के रखने के कोई उपयुक्त ठिकाना नहीं होने के कारण आवारा मवेशी राजपुर के सड़कों पर आशियाना बनाए हुए है। आवारा मवेशियों के घूमने फिरने से दुर्घटनाओं की आशंका हर समय बनी रहती है।

कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने सड़क सुरक्षा की बैठक में दिए थे आवारा पशुओं के समुचित प्रबंधन के निर्देश

जिला कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और जनसुरक्षा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। कलेक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं में आवारा पशुओं की भूमिका को गंभीरता से लेते हुए, सड़कों पर विचरण कर रहे मवेशियों की पहचान के लिए रेडियम बेल्ट पहनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आवारा पशुओं के समुचित प्रबंधन, आश्रय स्थल की व्यवस्था और निगरानी के लिए नगर निकाय को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा।


कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया था कि इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के बावजूद राजपुर नगर पंचायत, द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जा रही है, जो चिंता का विषय है।

पशु दुर्घटना रोकने के लिए हिन्दू युवा एकता मंच ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर जिले के नगर पंचायत राजपुर एवं आस पास के मुख्य मार्ग में आये दिन तेज गति वाहन के कारण सड़क किनारे चलने वाले पशु की दुर्घटना हो रही है जिसके कारण पशु गंभीर रूप से घायल हो रहे है और कई पशुओं की मृत्यु हो गई है। जिसको देखते हुए हिन्दू युवा एकता मंच के सदस्यों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र कुमार प्रधान को ज्ञापन देते हुते अवगत कराया कि तेज गति वाहन एवं भारी वाहनों के गतियों में नियंत्रण किया जाये और साथ ही पशुओं में रेडियम पट्टी बांधा जाए।


राजपुर में एक्सयूवी की टक्कर से मवेशी की मौत, डॉक्टर पर नशे में वाहन चलाने का आरोप

राजपुर थाना क्षेत्र के महुआपारा में बुधवार शाम करीब 4 बजे एक एक्सयूवी वाहन की टक्कर से एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर प्रशांत कुमार चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर शराब के नशे में लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहे थे।घटना के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और थाने में डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया कि डॉक्टर प्रशांत कुमार पंखा (पिता – शोभनाथ, उम्र – 33 वर्ष) ने शराब के नशे में लापरवाही से वाहन चलाते हुए मवेशी को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में डॉक्टर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 325 BNS और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 285 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

स्थानीय नागरिकों की माने तो पूर्व में भी हो चुके है कई हादसे

स्थानीय नागरिकों की माने तो, एक्सीडेंट का यह पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी कई बार आवारा पशुओं के कारण हादसे हो चुके हैं, लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी (सीएमओ ) का इस और कभी ध्यान नहीं जाता ना ही अब तक कोई उपयुक्त कदम उठाया गया. जिस कारण आवारा मवेशी जगह-जगन में रोड पर अपना आशियाना बनाकर इधर-उधर घूमते फिरने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. इसी लापरवाही का नतीजा सामने है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वे कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायत नगर पंचायत को कर चुके हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार  नगर पंचायत अधिकारी के कानों में अब तक जू तक नहीं रेंग रही हैं। यह सवाल बरकरार है कि आखिर प्रशासन हादसे के बाद ही क्यों जागता है?

मवेशियों के कान में पशु विभाग के द्वारा टैग लगाया जाता हैं उससे मवेशियों के मालिकों की पहचान की करते हुए मवेशी मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी साथ ही आवारा पशुओं को शहर से बाहर करने के लिए निकाय के सीएमओ को निर्देशित किया जाएगा!

देवेंद्र कुमार प्रधान
एसडीएम राजपुर

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!