सूरजपुर/ दीपेश कुशवाहा: जहां कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का इस्तेमाल नकारात्मक रूप में करते हैं। वहीं कुछ सामाजिक लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल जनहित के कार्यों के लिए भी करते हैं। सोशल मीडिया का इस्तेमाल अगर पॉजिटिव किया जाए नतीजे सामने आते हैं।

इसका उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब सूरजपुर जिले ग्राम खरसुरा के एक घर से तीन दिन लापता बुजुर्ग भटकते हुए रामनगर पहुंच गया। मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से अपना पता ठीक से नही बता पा रहा था। रामनगर निवासी शिवरतन प्रजापति ने अपने नैतिक कर्तव्य समझते हुए उसका फोटो और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए वायरल कर दिया। जिससे तत्काल भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता ने तत्काल संज्ञान लेकर थाना, चौकी व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से परिवार वालों का जानकारी इकट्ठा किए। फिर उनके घर वालों को सूचना दिए। जिससे बुजुर्ग को अपने साथ अपने घर ले गए।

दरअसल ग्राम पंचायत खरसूरा के वार्ड क्रमांक चार के बुजुर्ग तीन दिन पहले निकला था। तभी भटकते हुए मंगलवार को रामनगर सड़क पारा आ पहुंचा। तभी शिवरतन प्रजापति ने इंसानियत का परिचय देते हुए बुजुर्ग से जानकारी हासिल करना चाही। बुजुर्ग होने से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अच्छे से जानकारी नही दे पा रहा था। जिससे सोशल मीडिया के माध्यम में वायरल कर दिए साथ भी अपने पहचान के मित्रों को भी भेजा जैसे ही सूचना परिवार वालों को मिली उनके परिजन रामनगर आ पहुंचे । उन्होंने सूचना देने वाले के साथ दुर्गा गुप्ता व शिवरतन प्रजापति ग्रामवासी व ढूंढने में सहयोग करने वाले का आभार व्यक्त किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!