

बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के गोपालपुर सर्किल के दुप्पी जंगल में 35 हाथियों का दल दो दिन से विचरण कर रहा है। मौके पर रेंजर वनकर्मियों के साथ पहुंचकर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी।

जशपुर से लुंड्रा होते हुए 35 हाथियों का दल दो दिन से दुप्पी जंगल में पहुंचकर विचरण कर रहा है। वन विभाग ने इसकी सूचना तत्काल डीएफओ आलोक कुमार बाजपेयी को दी। सूचना उपरांत मौके पर रेंजर महाजन लाल साहू वनकर्मियों के साथ पहुंचकर आसपास के गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी। वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को पंपलेट प्रदान कर आसपास के प्रभावित गांव दलदलिया, दुप्पी, चौरा, आमाटिकरा, धमनीपानी, नरसिंगपुर, मरकाडांड़, गोपालपुर, करंवा, मुरका आदि गांवों में हाथी मित्र दल वाहन से लाउडस्पीकर से अनाउंस कराया जा रहा है। वर्तमान में 35 हाथियों का दल दुप्पी कक्ष क्रमांक पी.4 के जंगल में विचरण कर रहा है। मौके पर रेंजर महाजन लाल साहू सहित वन विभाग के कर्मचारी मौजूद है।























