
बलरामपुर: नवीन आदिवासी क्रीड़ा परिसर महाराजगंज में रिक्त सीटों की पूर्ति हेतु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज के मैदान में शारीरिक परीक्षण 16 जून से 19 जून एवं 27 व 28 जून तक लिया गया। शारीरिक परीक्षण में भाग लेने वाले छात्रों का मेरीट सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। उक्त छात्रों का काउंसिलिंग/दस्तावेज परीक्षण 10 व 11 जुलाई 2025 तक पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय भेलवाडीह में प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित किया गया है। काउंसिलिंग/दस्तावेज परीक्षण हेतु कक्षा 5वीं, 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं के अंकसूची की छायाप्रति, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की मूल प्रति व 1 सेट छायाप्रति तथा पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य है।