

अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया जिसने डॉक्टरों तक को हैरान कर दिया। यहां इलाज के लिए लाए गए सेंट्रल जेल के एक कैदी के प्राइवेट पार्ट (पेशाब नली) से डॉक्टरों ने करीब 9 सेंटीमीटर लंबी पेंसिल निकाली।

जानकारी के अनुसार कैदी को प्राइवेट पार्ट में सूजन और लगातार खून आने की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था। जांच में अंदर किसी वस्तु के फंसे होने की आशंका पर तुरंत ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। करीब एक घंटे चले सफल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने पेशाब नली से पेंसिल निकाली। हैरानी की बात यह रही कि पेंसिल के एक सिरे पर रस्सी बंधी हुई थी।
डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह सुरक्षित है। वह अंबिकापुर सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा है। पूछताछ में सामने आया कि प्राइवेट पार्ट में खुजली होने पर कैदी ने पेंसिल डाल दी थी, जिसके बाद उसे पेशाब रुकने और तेज दर्द की समस्या हुई। समय रहते ऑपरेशन होने से उसकी जान बच गई।






















