कोरबा। कोरबा जिला अरुण मल्टिपल सर्विस सोसाइटी के पत्र क्रमांक 3077 09 जून 2025 के आधार पर एक बड़ा निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार एमएमयू (मोबाइल मेडिकल यूनिट) में नियमित चिकित्सक की अनुपस्थिति में एडहॉक चिकित्सक के रूप में कार्यरत चिकित्सक की गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोरबा द्वारा की गई जांच में पाया गया कि उक्त चिकित्सक एक ही समय पर शासकीय चिकित्सालय एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट क्रमांक 06 दोनों जगह सेवाएं दे रहे थे। इस फर्जीवाड़े की पुष्टि के बाद वाया हेल्थ सर्विसेस प्रा.लि. को पत्र जारी किया गया और तत्पश्चात उक्त चिकित्सक सहित अन्य चिकित्सकों को 09 जून 2025 से कार्यमुक्त कर दिया गया।जानकारी के अनुसार चिकित्सक पर शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की छवि धूमिल करने का भी आरोप है। जांच में सामने आया कि उन्होंने जानबूझकर अनुपलब्ध दवाइयों की मांग कराई और किसी अन्य व्यक्ति से निदान

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!